Operation Sindoor LIVE: सर्वदलीय बैठक के बाद किरेन रिजिजू ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है और यह एक ऑन गोइंग ऑपरेशन है.
नई दिल्ली :
Operation Sindoor LIVE Updates: केंद्र सरकार ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों को निशाना बनाकर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए सैन्य हमलों के बारे में राजनीतिक नेताओं को जानकारी देने के लिए आज सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक में राजनीतिक दलों को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के कई पहलुओं के बारे में जानकारी दी जाएगी, जिसमें ऑपरेशन के उद्देश्य, लक्षित आतंकी ठिकानों, रणनीतिक और सुरक्षा प्रभाव और पाकिस्तान की ओर से किसी भी जवाबी कार्रवाई की स्थिति में भारत की तैयारी शामिल है. ऑपरेशन पर टिप्पणी करते हुए केंद्र सरकार ने कहा कि सशस्त्र बलों ने पहलगाम घटना के बाद किसी भी और हमले को रोकने के लिए पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचे को नष्ट करने के उद्देश्य से कार्रवाई की थी.
May 08, 2025 16:07 (IST)
गुरदासपुर में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक ब्लैकआउट के आदेश
भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए पंजाब के गुरदासपुर में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक ब्लैक आउट रहेगा. गुरदासपुर डीसी ने दिए आदेश.
May 08, 2025 16:04 (IST
भारत की कार्रवाई से रावलपिंडी स्टेडियम को भारी नुकसान
भारत की कार्रवाई से रावलपिंडी स्टेडियम को भारी नुकसान हुआ है. वहां आज पीएसएल का मैच होने वाला था.
May 08, 2025 15:06 (IST)
Operation Sindoor LIVE: पाकिस्तान ने रात में की थी हमला करने की कोशिश
- पाकिस्तान ने रात में की थी भारत पर हमले की कोशिश
- भारत में 15 सैन्य ठिकाने पाकिस्तान के टारगेट पर थे
- पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल सिस्टम को नाकाम किया
- भारत ने पहली बार S-400 का इस्तेमाल किया
- अवंतीपोरा और श्रीनगर में हमले की कोशिश की गई
- कपूरथला, जालंधर में भी हमले की कोशिश नाकाम
- श्रीनगर, जम्मू और पठानकोट भी पाक के टारगेट पर थे
- भारत ने जवाबी कार्रवाई में लाहौर में पाक के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह किया
- पाकिस्तान ड्रोन और मिसाइल के मलबे रिकवर किए जा रहे हैं