, , ,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात आठ बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का सैन्‍य कार्रवाई के बाद यह पहला संबोधन है.

नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का सैन्‍य कार्रवाई के बाद यह पहला संबोधन है. भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव के बीच पीएम मोदी के आज रात के संबोधन को बेहद अहम माना जा रहा है. इस दौरान पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद के घटनाक्रम को लेकर बात कर सकते हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच अभी सीजफायर है. हालांकि इससे पहले चार दिनों तक दोनों देशों के बीच संघर्ष देखने को मिला, जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान के कई आतंकी और सैन्‍य ठिकानों को तबाह कर‍ दिया. 

ऑपरेशन सिंदूर के लॉन्‍च होने से पहले और उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार बैठकें करते नजर आए थे. इस दौरान उन्‍होंने सैन्‍य अधिकारियों सहित कई महत्‍वपूर्ण लोगों के साथ बैठकें की थी. 

ऑपरेशन सिंदूर पर भारत की तीनों सेनाओं के अधिकारियों ने  रविवार को प्रेस ब्रीफिंग की और 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से अभी तक के घटनाक्रमों के बारे में जानकारी दी थी. इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का मकसद आतंकवाद के साजिशककर्ताओं और उनके ठिकानों को तबाह करना था. खुफिया विभागों से इसकी पुष्टि होने के बाद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया, जिसमें 100 से आतंकी मारे गए.

गौरतलब है कि पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने सैलानियों की निर्मम हत्‍या कर दी थी, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी. इस घटना से देश भर में रोष था. इसके बाद पीएम मोदी अपना सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर वापस लौट आए थे. साथ ही पीएम मोदी ने इस हमले की निंदा करते हुए एक्‍स पर लिखा था कि इस घटना के पीछे जो भी लोग हैं, उन्‍हें बख्‍शा नहीं जाएगा. साथ ही पीएम मोदी ने आतंकवाद से लड़ने का संकल्‍प जताया था. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Translate »