Site icon जनता की आवाज़

ICC Test Ranking: रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास, बतौर ऑलराउंडर ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

Ravindra Jadeja ICC Test Ranking History: रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए बतौर ऑलराउंडर अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत ये खास मुकाम हासिल किया है.

Ravindra Jadeja ICC Test Ranking History: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा वैसे तो अपने खास अंदाज में गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए जानें जाते हैं लेकिन रैंकिंग के मामले में अब जडेजा ने विश्व क्रिकेट के सामने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. वे अब आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स के इतिहास में सबसे लंबे समय तक नंबर 1 टेस्ट ऑलराउंडर बने रहने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. जडेजा ने यह मुकाम कुल 1,151 दिनों तक शीर्ष स्थान पर रहकर हासिल किया है.

यह रिकॉर्ड ना केवल उनकी निरंतरता और प्रदर्शन का प्रमाण है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि किस तरह उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से टेस्ट क्रिकेट में भारत को लगातार मजबूती दी है. उनकी इस उपलब्धि ने उन्हें क्रिकेट इतिहास के महान ऑलराउंडरों की लिस्ट में और भी ऊपर पहुंचा दिया है.

Exit mobile version