Site icon जनता की आवाज़

PM Modi Rajasthan Visit LIVE Updates: बीकानेर के नाल एयरबेस पर लैंड हुआ पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर, थोड़ी देर में जवानों से करेंगे मुलाकात

PM Modi Rajasthan Visit LIVE Updates: बीकानेर के नाल एयरबेस पर लैंड हुआ पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर, थोड़ी देर में जवानों से करेंगे मुलाकात

PM Modi Visit To Rajasthan Live Updates: पाकिस्तान और पीओके में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी बीकानेर के नाल एयरबेस पर एयरफोर्स के जवानों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी बीकानेर के पलाना में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और 26000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा देशभर में रिडेवलप किए गए 100 से अधिक अमृत स्टेशनों का उद्घाटन भी किया जाएगा.

यह दिन ऐतिहासिक- पीएम मोदी

अपने राजस्थान दौरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट भी किया है, जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय रेल के लिए कल का दिन ऐतिहासिक और अविस्मरणीय होने जा रहा है. राजस्थान के बीकानेर में सुबह करीब 11.30 बजे अब तक रिडेवलप किए गए 100 से ज्यादा अमृत स्टेशनों के उद्घाटन का सौभाग्य मिलेगा.

900 KM के नए हाईवे का उद्घाटन-शिलान्यास

आज राजस्थान सरकार की 25 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया जाएगा. इनमें 3,240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के 750 किलोमीटर से अधिक लंबाई के 12 राज्य हाईवों के अपग्रेड और रखरखाव के लिए परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करना शामिल है. इसमें अतिरिक्त 900 किलोमीटर लंबे नए हाईवे भी  शामिल हैं.

राजस्थान को क्या-क्या मिलेगा

इन रेल लाइन विद्युतीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे

Exit mobile version