Site icon जनता की आवाज़

आतंक फैलाने वालों ने सपने में भी न सोचा होगा मोदी से… गुजरात से PM मोदी की ललकार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद-वेरावल वंदे भारत सेवा और वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.

अहमदाबाद:

प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के दाहोद में लोकोमोटिव विनिर्माण संयंत्र सहित 24,000 करोड़ रुपये की लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम मोदी का ये पहला गुजरात दौरा है, जहां पीएम मोदी ने अपने राज्य को हजारों करोड़ की सौगात दी. गुजरात पहुंचने पर पीएम मोदी का वडोदरा और दाहोद में रोड शो हुआ, इस रोड शो में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी, जिसके बाद पीएम मोदी दाहोद में रैली को संबोधित किया. रैली में पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सिंदूर मिटाने वालों का मिटना तय है. यह सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं है, बल्कि ये हम भारतीयों के संस्कारों, हमारी भावनाओं की अभिव्यक्ति है.

दाहोद रैली में पीएम की कही बड़ी बातें 

Exit mobile version