Nautapa 2025: नौतपा पर अगर नहीं पड़ी भयंकर गर्मी की तो इसका सेहत पर पड़ेगा क्या असर? जानिए इसके बारे में सब कुछ.
Nautapa 2025: नौतपा एक खगोलीय घटना है. जो कि हर वर्ष तब आती है जब सूर्य चंद्रमा के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं और 9 दिनों तक भीषण गर्मी पड़ती है. उस वक्त सूरज की किरणें इतनी तेज होती हैं कि घर से बाहर निकलना दूभर हो जाता है और सूरज से आग बरसती है. बता दें कि इस साल 25 मई से नौतपा शुरू हो गया है जो की 2 जून तक रहेगा. लेकिन इस बार नौतपा शुरू होने से 2 दिन पहले दिल्ली-एनसीआर समेत कुछ जगहों पर भयंकर आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई और मौसम ठंडा हो गया. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर नौतपा पर गर्मी कम पड़ी तो इसका असर हमारी सेहत पर कैसा पड़ेगा.
नौतपा क्या है?
आइए पहले जान लेते हैं कि ये नौतपा है क्या. आपको बता दें कि इन नौ दिनों में पृथ्वी पर गर्मी काफी ज्यादा बढ़ जाती है. इसके साथ ही जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र से निकलकर मृगशिरा नक्षत्र में चला जाता है तो नौतपा खत्म हो जाता है.
नौतपा के फायदे और नुकसान
बता दें कि ये नौतपा भले ही भीषण गर्मी लाता है, लेकिन किसान इसे काफी अच्छा मानते हैं और खेती के लिए भी इस समय को बेहतर माना जाता है. ऐसा माना जाता है जब इन 9 दिनों में भीषण गर्मी और तपन पड़ती है तो जिससे आने वाले दिनों में तेज और ज्यादा बारिश की उम्मीद रहती है. लेकिन इस बार नौतपा शुरू होने से पहले बदलते मौसम ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर इसका असर सेहत पर क्या
पड़ेगा.
नौतपा पर कम गर्मी होने पर सेहत पर क्या होगा असर?
नौतपा पर अगर गर्मी और तपिश नहीं होती है तो ऐसा होना से बुखार वाले बैक्टीरिया खत्म नहीं होचे हैं. दरअसल ज्यादा गर्मी पड़ने से कई तरह के बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं. इसलिए नौतपा पर गर्मी का कम होना सेहत पर अप्रत्यक्ष तौर पर असर डाल सकता है.