दिल्ली में रेखा सरकार ने 100 दिनों में क्या-क्या किया? कहां हुई चूक, प्वाइंट्स में जानें

CM रेखा गुप्ता ने कहा कि आपके विश्वास और हमारे प्रयासों से, हम पिछले 100 दिनों में कई चीजों को सही कर पाये हैं, जो परियोजनाएं और योजनाएं रुकी हुई थीं. उन्हें आखिरकार अमलीजामा पहनाया जा रहा है. दिल्ली को डबल इंजन वाली सरकार का पूरा लाभ मिल रहा है. केंद्र सरकार की जो योजनाएं पहले विलंबित या नजरअंदाज की जाती थीं, वे अब लोगों तक पहुंच रही हैं.

नई दिल्ली:

दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने सत्ता में 100 दिन पूरे होने पर अपनी सरकार को ‘जनता के लिए काम करने वाली सरकार’ करार देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में राष्ट्रीय राजधानी में विकास कार्यों पर जोर दिया जा रहा है. उम्मीदों का पहाड़ राजधानी को वर्ड क्लास बनाने की जिम्मेदारी और यमुना की सफाई का काम. आसान बिल्कुल नहीं है. लेकिन नामुमकिन भी नहीं. रेखा गुप्ता सरकार ने इन 100 दिनों में पॉलिसी लेवल पर आयुष्मान योजना को लागू करना. प्राइवेट स्कूलों की मनमानी को रोकने के लिए स्कूल शिक्षा विधेयक, श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी बढ़ाना और यमुना की सफाई के लिए 34 नए STP की मंजूरी देने जैसे काम शामिल है.

रेखा सरकार ने 100 में दिन में क्या काम किया 

  1. प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ सरकार दिल्ली स्कूल शिक्षा विधेयक 2025 लाई हैं 
  2. दिल्ली में आयुष्मान योजना को लागू किया गया, जिससे छह लाख से ज्यादा परिवारों को फ़ायदा 
  3. दिल्ली के 257 सरकारी स्कूलों में कौशल विकास क्लासेज की शुरुआत 
  4. यमुना नदी की सफ़ाई के 34 नए STP बनाने का काम शुरू 
  5. छात्रों को डॉ. बीआर आंबेडकर स्टाइपेंड योजना” के तहत एक हजार रुपये प्रति माह का स्टाइपेंड
  6. दिल्ली में अंतिम जगह तक पहुंचने के लिए DEVI नाम से इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू 
  7. दिल्ली में पहले चरण में 31 आरोग्य मंदिर शुरू हो
  8. दिल्ली में पहला बच्चों का जेनिटिक्स क्लिनिक खोला गया जो बच्चों के दुर्लभ बीमारी का ईलाज करेगा 
  9. पुलिस के सहयोग से महिलाओं के लिए संवेदनशील जगहों पर 50 हज़ार सीसीटीवी से निगरानी और महिला पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाई गई
  10. गर्भवती महिलाओं के लिए 21000 हज़ार रुपए की मदद देने की घोषणा 

‘परियोजनाएं और योजनाएं रुकी हुई थीं’

CM रेखा गुप्ता ने कहा कि आपके विश्वास और हमारे प्रयासों से, हम पिछले 100 दिनों में कई चीजों को सही कर पाये हैं, जो परियोजनाएं और योजनाएं रुकी हुई थीं. उन्हें आखिरकार अमलीजामा पहनाया जा रहा है. दिल्ली को डबल इंजन वाली सरकार का पूरा लाभ मिल रहा है. केंद्र सरकार की जो योजनाएं पहले विलंबित या नजरअंदाज की जाती थीं, वे अब लोगों तक पहुंच रही हैं.

रेखा गुप्ता सरकार ने अब तक क्या नहीं किया 

  1. महिला सम्मान राशि के लिए बजट पांच हज़ार करोड़ का आवंटित किया, लेकिन 2500 रुपये खाते में नहीं आए 
  2. जेजे कॉलोनी में अटल कैंटीन के तहत 5 रुपये में भोजन कराने की बात कही गई थी 
  3. दिल्ली में अब भी कई जगहों पर पानी की समस्या बनी हुई है 
  4. ज़रूरतमंद छात्रों को मेट्रो में 4000 रुपए तक मुफ्त यात्रा का वादा किया गया था 
  5. जहां झुग्गी वहां मकान योजना के तहत काम अब तक शुरू नहीं 
  6. ऑटो टैक्सी चालकों का वेलफेयर बोर्ड बनाने का वादा पूरा नहीं हुआ 
  7. EV Policy बना कर इलेक्ट्रिक स्कूटर देने का वादा किया था नई EV policy नहीं आ पाई 
  8. ज़रूरतमंद छात्रों को KG से PG तक की मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया था
  9. गिग वर्कर को 10 लाख का बीमा का वादा किया गया था 
  10. दिल्ली के कई इलाक़ों में साफ़ सफ़ाई को लेकर अब भी तमाम शिकायतें आ रही है 

महिला सम्मान राशि का क्या हुआ?

एक समय गाजीपुर में कूड़े का पहाड़ कुतुबमीनार से भी ऊंचा था. इसको ख़त्म करने का काम चल रहा है. ये दिल्ली का मुख्य चौराहा ITO पर जल भराव की वजह से सरकार की किरकिरी होती रही है. अब जल भराव को दूर करने के लिए रेखा सरकार ने काम शुरू करवाया है. लेकिन मिंटो ब्रिज, द्वारका बायपास में पानी भरने की समस्या आज भी बनी है. सबसे बड़ा सवाल ये भी है कि चुनाव के वक्त 2500 रुपए महिला सम्मान राशि देने की घोषणा पर अमल अभी तक नहीं हुआ, जबकि सरकार ने बजट में पांच हजार करोड़ का बजट भी रख दिया है.

दिल्ली सरकार के सबसे बड़े अस्पताल LNJP में रोज 1 लाख 60 हजार मरीज आते है और सरकार के पास महज 38 अस्पताल हैं. यही वजह है कि रेखा सरकार के 100 दिन भले पूरे हो गए हो. लेकिन दिल्ली आज भी समस्याओं के अंबार पर खड़ी है. इधर, CM रेखा गुप्ता ने कहा कि देखिए अभी सौ दिन हुए हैं, मैं ये नहीं कहती हूं मैंने बहुत काम कर डाला. पिछली सरकार ने कोई काम नहीं कराए. उनकी नाकामी हमें मिली. दिल्ली में केवल 6 MRI काम कर रही हैं. एक हज़ार लोगों पर सिर्फ़ डेढ़ बेड है. मैं उसको तीन करूंगी.

रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री बनी तो NDTV ने अपना सर्वे कराया. सर्वे में पता चला कि पहले नंबर पर दिल्ली की साफ-सफाई, दूसरा पेयजल, तीसरा वायु प्रदूषण, चौथा अस्पताल और 5वां सड़क और सीवर को ठीक कराना प्राथमिकता होनी चाहिए. इन सारे मोर्चों पर काम की शुरुआत हुई है.

दिल्ली में BJP की ट्रिपल इंजन की सरकार है. यही वजह है लोगों की उनसे उम्मीदें ज़्यादा है और बहाने की गुंजाइश कम. केंद्र सरकार की नाक के नीचे चल रही रेखा सरकार को न सिर्फ दिल्ली को विश्वस्तरीय बनाने की जिम्मेदारी है, बल्कि खुद रेखा गुप्ता के लिए भी अपनी काबिलियत को साबित करने का सुनहरा मौका है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Translate »