Site icon जनता की आवाज़

मॉनसून के कारण कई राज्‍यों में भारी बारिश, आज भी कई जगहों के लिए अलर्ट, जानें आपके यहां कैसा रहेगा मौसम

देश में मॉनसून लगातार आगे बढ़ रहा है और आईएमडी ने आज भी देश के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया है.

नई दिल्‍ली :

देश में दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून (Monsoon 2025) के कारण कई स्‍थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने आज भी कई राज्‍यों के लिए ऐसा ही अनुमान जताया है. साथ ही आईएमडी का मानना है कि आज से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिसके कारण उत्तर-पश्चिमी भारत में बारिश हो सकती है. साथ ही देश के कई इलाकों में मॉनसून आगे बढ़ रहा है और इसके जल्‍द ही देश के अन्‍य स्‍थानों में भी छा जाने की उम्‍मीद की जा रही है. 

जानिए कहां जबरदस्‍त बारिश का अनुमान

इन राज्‍यों में आगे बढ़ा है मॉनसून 

दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून देश के कुछ हिस्‍सों में और आगे बढ़ा है. महाराष्‍ट्र के कुछ हिस्‍सों, कर्नाटक के शेष हिससों, तेलंगाना के अधिकांश अधिकांश हिस्‍सों,  आंध्र प्रदेश के शेष हिस्‍सों, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ हिस्‍सों, पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के शेष हिस्‍सों में आगे बढ़ गया है. 

आज इन इलाकों में बारिश की संभावना

भारी से बहुत भारी बारिश 

भारी बारिश 

गरज और बिजली के साथ तेज हवा 
(70 से 90 किमी प्रति घंटा)

गरज और बिजली के साथ तेज हवा 
(40 से 70 किमी प्रति घंटा)

ओलावृष्टि 

Exit mobile version