Site icon

मोहब्‍बत खूबसूरत अहसास… लेकिन ऑनलाइन रोमांस फरमाने वाले हो जाएं सावधान, ये है कारण

रोमांस स्कैम क्या होता है? इसका सीधा और आसान शब्दों में जवाब है कि यह एक तरह की ऑनलाइन ठगी है, जिसमें स्कैमर किसी से प्यार का नाटक करते हैं. आइए जानते हैं इसे कैसे अंजाम दिया जा रहा है और इससे कैसे बचा जा सकता है.

नई दिल्‍ली :

मोहब्बत खूबसूरत अहसास है, लेकिन आपकी मोहब्बत अगर डिजिटल है और आप ऑनलाइन इश्क फरमा रहे हैं तो सावधान हो जाइए. इस साल सबसे बड़ा साइबर खतरा रोमांस स्कैम और डीपफेक बन रहे हैं. साइबर सिक्योरिटी कंपनी मैकएफी की ताजा रिपोर्ट कहती है कि 2025 में दुनियाभर में ऑनलाइन स्कैम में से 20% से ज्‍यादा मामले रोमांस स्कैम से जुड़े होंगे. इसका शिकार ज्‍यादातर युवा लोग बन रहे हैं. चलिए इस खतरे को समझते हैं और जानते हैं कि आप इससे कैसे बच सकते हैं.  

रोमांस स्कैम क्या होता है? इसका सीधा और आसान शब्दों में जवाब है कि यह एक तरह की ऑनलाइन ठगी है, जिसमें स्कैमर किसी से प्यार का नाटक करते हैं. डेटिंग ऐप, सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों से बात शुरू करते हैं. धीरे-धीरे भावनात्मक रिश्ता बनाते हैं और फिर पैसे मांगने लगते हैं और जैसे ही आप पैसे भेजते हैं वो गायब हो जाते हैं. 

इस तरह से जानिए रोमांस स्‍कैम को 

स्कैमर डीपफेक का ले रहे हैं सहारा

स्कैमर एआई के साथ डीपफेक का भी सहारा ले रहे हैं. डीपफेक ऐसी तकनीक है जो किसी तस्वीर, वीडियो या आवाज को इस तरह से बदल देती है कि सच और झूठ का फर्क करना मुश्किल हो जाता है और इसका फायदा उठाकर स्कैमर्स लोगों को ठग रहे हैं. रिपोर्ट कहती हैं कि एआई के बेहतर होने से डीपफेक इतने सटीक हो गए हैं कि खास सॉफ्टवेयर से भी इन्‍हें पकड़ा मुश्किल हो रहा है और स्कैमर इस तकनीक का इस्तेमाल कर लोगों को आसानी से बेवकूफ बना रहे हैं. 

युवा क्यों निशाने पर हैं? 

अब सवाल है कि युवा लोग की क्यों स्कैमर का ज्‍यादा शिकार बन रहे हैं. इसका जवाब है उनकी ऑनलाइन आदतें. आइए पॉइंटर्स से समझते हैं कि क्‍यों युवा ज्‍यादा शिकार हो रहे हैं. 

रोमांस स्‍कैम से कैसे बचें? 

रोमांस स्‍कैम के जाल में आपको फंसाने के लिए स्‍कैमर्स तैयार हैं, लेकिन यह अब आप पर निर्भर करता है कि आप इससे कैसे बच सकते हैं. आइए जानते हैं कि आप इस तरह के स्‍कैम से कैसे बच सकते हैं. 

तकनीक ने हमारी जिंदगी को आसान बनाया है, लेकिन इसके साथ कुछ खतरे भी आए हैं. बस इन खतरों से आपको बचकर रहना है, जिससे स्कैमर्स की ठगी से आप महफूज रह सकें.  

Exit mobile version