पाकिस्तान

शैतान की चाल को कायमाब नहीं होने दिया…विदेशों में पाकिस्तान की पोल खोलने पर BJP सांसद गुलाम अली खटाना

BJP सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व वाला सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल स्वदेश वापस आ गया है. प्रसाद के अलावा, प्रतिनिधिमंडल में BJP की दग्गुबाती पुरंदेश्वरी, शिवसेना UBT की नेता प्रियंका चतुर्वेदी, BJP के गुलाम अली खटाना, कांग्रेस के अमर सिंह, भाजपा के समिक भट्टाचार्य, आईएडीएमआईसी के एम थंबीदुरई, भाजपा के एम जे अकबर और पूर्व राजनयिक पंकज सरन शामिल हैं.

नई दिल्ली:

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरी दुनिया में भारत ने पाकिस्तान की पोल खोली. पाकिस्तान को बेनकाब करने यूरोप गये संसदीय दल का सदस्य और बीजेपी के इकलौते मुस्लिम सांसद गुलाम अली खटाना ने एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बात की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के आतंकी ढांचा को ऑपरेशन सिंदूर के जरिए तहस-नहस किया गया. इसके बाद प्रधानमंत्री ने एक बेहतरीन फैसला लिया कि 7 संसदीय दलों को भारत का पक्ष रखने के लिए विदेश में भेजा जाए. हम यूरोप में गए और जीरो टॉलरेंस की बात रखी है. हम वहां पर संसद सदस्यों से मिले, सबसे मिलकर अपनी बात रखी. हम लोगों ने काफी सकारात्मक संदेश दिया.

पाकिस्तान में जम्हूरियत ही नहीं…

हम जिस भी देश में गए, वहां 2 देश सिक्योरिटी काउंसिल के मेंबर हैं. इसका इसका महत्व और भी ज्यादा पड़ जाता है. यूरोपीय यूनियन का हेड क्वार्टर भी गए. हमने अपनी बात मजबूती के साथ रखी. हमने पाकिस्तान को एक्सपोज किया. हमने बहुत डिटेल में बात रखी है, वहां पर भारतीय लोगों से भी मिले हैं. हमने उन्हें बताया कि हमें यह क्यों एक्शन लेना पड़ा हमारे पास इसके सिवाय कोई चारा नहीं था. पाकिस्तान के साथ बदकिस्मती यह है कि वहां जम्हूरियत है नहीं और वहां के जनरल अपनी एक्जिस्टेंस बनाए रखने के लिए ऐसी हरकत करते रहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Translate »