Site icon

दिल्ली में गर्मी का ये कैसा टॉर्चर! आज भी पारा करेगा पस्त, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

दिल्ली में गर्मी

IMD ने दिल्ली-एनसीआर को लेकर जो भविष्यवाणी की है उसके मुताबिक गुरुवार को तापमान बढ़ने के साथ-साथ उमस भी बढ़ेगी.

नई दिल्ली:

दिल्ली और एनसीआर में बीते कुछ दिनों से आसमान से आग बरस रही है. तापमान हर बीतते दिन के साथ और ऊपर ही चढ़ता जा रहा है. बढ़ते तापमान को देखते हुए मौसम विभाग यानी IMD ने गुरुवार को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.IMD के अनुसार आज भी तापमान और नमी दोनों ही काफी ज्यादा रहेंगे. इसका सीधा असर लोगों पर पड़ेगा. IMD ने लोगों से इस हीटवेव से खुदको बचाकर रखने की सलाह भी दी है.

IMD ने दिल्ली-एनसीआर को लेकर जो भविष्यवाणी की है उसके मुताबिक गुरुवार को तापमान बढ़ने के साथ-साथ उमस भी बढ़ेगी. ऐसे में जो लोग घरों से बाहर रहेंगे उनके लिए बढ़ता तापमान चिंता बढ़ाने वाला साबित हो सकता है. IMD के अनुसार बुधवार की शाम को दिल्ली में उमस की मात्रा 40 फीसदी थी. आज इसमें और बढ़ोतरी होने की बात कही जा रही है. 

हीटवेव से बचने के लिए क्या करें
हीट स्ट्रोक होने पर क्या करें 
गुरुवार की सुबह 8.30 बजे दिल्ली में अलग-अलग जगह का तापमान
सफदरजंग43.3 डिग्री
पालम44.5 डिग्री
लोधी रोड43.4 डिग्री
रिज इलाके में43.6 डिग्री
आयानगर45.0 डिग्री
हफ्ते के आखिर में मिल सकती है राहत 

IMD के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण वीकेंड पर दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल सकती है. उम्मीद जताई जा रही है कि शुक्रवार को गरज के साथ बारिश हो सकती है. शुक्रवार से लेकर रविवार तक दिल्ली-एनसीआर में आसमान में बादल भी छाए रहने की बात कही जा रही है. ऐसा हुआ तो लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी से राहत जरूर मिलेगी. 

Exit mobile version