Stock Market Today: शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, हल्की बढ़त के बाद सेंसेक्स-निफ्टी फिसला

Stock Market Updates 12 June 2025 : निवेशकों की नजर आज जारी होने वाले खुदरा महंगाई दर (Retail inflation data) पर भी टिकी हुई है, जिससे बाजार में निवेशक सतर्क नजर आ रहे हैं.

नई दिल्ली:

Stock Market Opening Bell: आज यानी 12 जून 2025 को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हल्की तेजी के साथ हुई, लेकिन शुरुआती ट्रेड के कुछ ही देर बाद बाजार दबाव में आ गया और गिरावट देखने को मिली. निवेशकों की नजर आज जारी होने वाले खुदरा महंगाई दर (Retail inflation data) पर भी टिकी हुई है, जिससे बाजार में निवेशक सतर्क नजर आ रहे हैं.

सुबह करीब 9:34 बजे बीएसई सेंसेक्स 143.62 अंकों की बढ़त के साथ 82,658.76 पर पहुंच गया था. वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स भी 47.15 अंक चढ़कर 25,188.55 पर कारोबार कर रहा था. लेकिन कुछ ही मिनटों बाद बाजार में दबाव बढ़ा और यह शुरुआती बढ़त गंवाते हुए लाल निशान में चला गया.

करीब 9:47 बजे सेंसेक्स 207.96 अंक गिरकर 82,307.18 पर आ गया, जबकि निफ्टी 52.50 अंक टूटकर 25,088.90 पर पहुंच गया. यानी कुछ ही देर में बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखा गया.

बैंकिंग सेक्टर में हलचल, मिडकैप-स्मॉलकैप भी फिसले

निफ्टी बैंक इंडेक्स में मामूली तेजी देखी गई और यह 98.65 अंक चढ़कर 56,558.40 पर रहा. लेकिन दूसरी ओर निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 120.40 अंक यानी 0.20 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 26.40 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था.

किन शेयरों में तेजी और किसे हुआ नुकसान 

सेंसेक्स पर लिस्टेड शेयरों  में एशियन पेंट्स, सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में तेजी देखी गई. वहीं, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक जैसे दिग्गजों के शेयर गिरावट में रहे.

पेटीएम के शेयर 10% गिरे, क्या है वजह?

आज के कारोबार में सबसे ज्यादा गिरावट पेटीएम के शेयरों में देखी गई. ये शेयर 10 प्रतिशत तक टूट गए. इसके पीछे की वजह है हाल ही में आई वित्त मंत्रालय की मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) को लेकर सफाई. सरकार ने कहा है कि फिलहाल UPI ट्रांजैक्शन्स पर कोई चार्ज नहीं लगाया जाएगा, लेकिन इस सफाई के बाद पेटीएम पर दबाव देखा गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Translate »