इजरायल पर 40 मिनट तक बरसीं ईरानी मिसाइलें…देखें हमले का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

ईरान की तरफ से इजरायल पर 15 मिसाइलें दागे जाने की खबरें हैं. बताया जा रहा हे कि ईरान ने इजरायल पर फतेह-1 मिसाइल दागी हैं.

तेहरान:

ईरान की तरफ से इजरायल पर 15 मिसाइलें दागे जाने की खबरें हैं. बताया जा रहा हे कि ईरान ने इजरायल पर फतेह-1 मिसाइल दागी हैं. इजरायल में हर तरफ सायरन का शोर है और लोग बंकरों में छिपे हुए हैं. इजरायल मिलिट्री के प्रवक्‍ता की तरफ से कहा गया है कि उसकी एयरफोर्स की तरफ से ईरान की राजधानी तेहरान में हवाई हमले जारी हैं. मिलिट्री प्रवक्‍ता का कहना है कि वह खासतौर पर इस्‍लामिक रेवोल्‍यूशनरी गार्ड कोर कमांड के सेंटर को निशाना बना रही है.   

दूसरे हफ्ते में पहुंची जंग 

सोमवार को ईरान और इजरायल के बीच जमकर मिसाइल हमले हुए. दोनों देशों के बीच युद्ध को अब दो हफ्ते होने वाले हैं. अतंरराष्‍ट्रीय समुदाय की तरफ से तनाव कम करने की कई अपीलों के बावजूद दोनों ही पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. उत्‍तरी इजरायल में ईरान की तरफ से कई मिसाइलें दागी गईं. दोनों देशों के बीच मिसाइलों की नई लहर के दौरान ही एक ऐसा वीडियो आया है जिसमें इजरायल की एश्‍होद सिटी पर ईरान के मिसाइल हमले के पल को कैप्‍चर किया गया है.

यह एक डैशकैम फुटेज है जिसमें नजर आ रहा है कि एक गाड़ी के करीब मिसाइल ब्‍लास्‍ट के बाद कैसे पत्‍थर और मलबा आसमान में उड़ने लगते हैं. कुछ ही पलों के बाद कार की विंडशील्‍ड पूरी तरह से धूल से ढंक जाती है और ड्राइवर तुरंत ही वहां से निकल जाता है. बताया जा रहा है कि यह मिसाइल एश्‍होड के करीब एक पावर स्‍टेशन पर ब्‍लास्‍ट हुई है. इसकी वजह से स्‍टेशन की ऑपरेशनल क्षमता पर खासा असर पड़ा है. 

ईरान ने 40 मिनट तक दागीं मिसाइलें 

टाइम्‍स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में फिलहाल किसी के घायल होने की कोई भी खबर नहीं है. लेकिन शहर के दूसरे हिस्‍सों पर इसका प्रभाव देखा जा सकता है. पूरे इजरायल में वॉर सायरन बज रहे हैं. इजरायल पर ईरान ने करीब 40 मिनट तक कई मिसाइलें दागीं. इसके साथ ही यह पल युद्ध में ईरान के सबसे लंबे मिसाइल हमलों में से एक बन गया.

अमेरिका की तरफ से ईरान के तीन अहम परमाणु ठिकानों पर हमलों के एक दिन बाद इजरायल और ईरान के बीच भारी हवाई हमले जारी रहे. इजरायल ने ईरान के कई सरकारी और मिलिट्री इंस्‍टॉलेशंस पर हमले किए और राजधानी तेहरान में भी कई ब्‍लास्‍ट्स सुने गए हैं. 

ईरान ने किया खैबर का प्रयोग 

इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प (IRGC)ने इजरायल पर अपने नए मिसाइल हमले के दौरान खैबर (कद्र एच) ‘मल्टीपल-वॉरहेड बैलिस्टिक मिसाइल’ के पहले लॉन्‍च का ऐलान भी किया. आईआरजीसी ने कहा कि यह हमला ‘जायोनी शासन की निरंतर बुराइयों’ और ‘स्मार्ट ड्रोन’ के जवाब में किया गया था. न्‍यूज एजेंसी इरना ने इसकी पुष्टि की है. इरना ने कहा, ‘इस ऑपरेशन में, खैबर [कद्र एच] मल्टीपल-वॉरहेड बैलिस्टिक मिसाइल का पहली बार प्रयोग किया गया जिसमें अधिक सटीक, अधिक विनाशकारी और अधिक प्रभावी ढंग से हमला करने के लिए नई और आश्चर्यजनक रणनीति का उपयोग किया गया.’  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Translate »