Stock Market Updates: अमेरिका ने ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर हमला कर दिया,इससे मिडिल ईस्ट में टेंशन और ज्यादा बढ़ गया है. यही वजह है कि सिर्फ भारतीय बाजार ही नहीं, बल्कि एशियाई बाजारों में भी भारी गिरावट देखी गई.
नई दिल्ली:
Stock Market opening Today: सोमवार सुबह भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत झटके के साथ हुई. हफ्ते के पहले दिन प्री-ओपनिंग ट्रेडिंग में सेंसेक्स करीब 704 अंक यानी 0.85% गिरकर 81,704 पर आ गया, जबकि निफ्टी 172 अंक यानी 0.69% टूटकर 24,939 पर ट्रेड करता दिखा. हालांकि, शुरुआती कारोबार में बाजार थोड़ा संभलता नजर आया.
आज के शुरुआती कारोबार में सुबह 9:18 बजे सेंसेक्स 582.45 अंक(0.71%) टूटकर 81,825.73 पर और निफ्टी 176.60 अंक (0.70%) गिरकर 24,935.80 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.
बाजार में क्यों आई गिरावट?
दरअसल, अमेरिका ने ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर हमला कर दिया है और इस हमले में इजराइल भी शामिल रहा. इससे मिडिल ईस्ट में टेंशन और ज्यादा बढ़ गया है. यही वजह है कि सिर्फ भारतीय बाजार ही नहीं, बल्कि एशियाई बाजारों में भी भारी गिरावट देखी गई.
तेल की कीमतों में भी उबाल, एशियाई बाजारों का हाल बेहाल
इजराइल -ईरान के बीच चल रहे युद्ध में अमेरिका के एंट्री के बाद तेल की कीमतों में भी उबाल आ गया है. कच्चा तेल करीब 2.7% उछलकर 79.12 डॉलर प्रति बैरल हो गया है, जबकि अमेरिका का क्रूड 2.8% बढ़कर 75.98 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. यह इस साल जनवरी के बाद का सबसे हाई लेवल है.
वहीं, एशियाई बाजारों का हाल भी कमजोर ही रहा. जापान का निक्केई इंडेक्स 0.6%, दक्षिण कोरिया का बाजार 1.4% और ऑस्ट्रेलिया का बाजार 0.7% टूट गया. MSCI का एशिया-पैसिफिक इंडेक्स भी 0.5% टूटा है.
बीते हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में दिखी थी मजबूती
पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार ने मिडिल ईस्ट तनाव और कच्चे तेल की तेजी को नजरअंदाज कर अच्छा प्रदर्शन किया था. शुक्रवार को सेंसेक्स 1,046 अंक (1.29%) चढ़कर 82,408 पर बंद हुआ था, वहीं निफ्टी 319 अंक (1.29%) बढ़कर 25,112 पर पहुंचा था. पूरे हफ्ते में सेंसेक्स में 1,289 अंक यानी 1.58% और निफ्टी में 393.8 अंक यानी 1.59% की तेजी देखी गई थी.
लेकिन अब हालात बदल चुके हैं. अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ती तनातनी और कच्चे तेल की तेजी से बाजार पर दबाव साफ नजर आने लगा है. निवेशकों को डर है कि अगर ईरान की ओर से पलटवार होता है, तो हालात और खराब हो सकते हैं.
Leave a Reply