आखिरी वार मेरा होगा…. ईरान सीजफायर लागू होने से पहले इजरायल पर करना चाहता है बड़ा हमला

Iran Israel ceasefire: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि ईरान- इजरायल युद्ध को रोकने के लिए सहमति बन गई है. हालांकि ईरान के विदेश मंत्री का कहना है कि किसी सीजफायर समझौते पर सहमति नहीं बनी है, इजरायल हमला रोकेगा तो ईरान भी हमला नहीं करेगा.

ईरान और इजरायल के बीच जंग खत्म होने को है लेकिन ईरान चाहता है कि सीजफायर लागू होने से पहले इजरायल पर आखिरी वार उसी का हो. ईरान ठीक यही करता दिख भी रहा है. ईरान और इजरायल के बीच स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे) सीजफायर लागू होने वाला है और मिली जानकारी के अनुसार ईरान चाहता है कि अंतिम हमला उसी का हो. ईरान शुरू से कहता रहा है कि पिछले 12 दिनों से जारी जंग की शुरुआत भले इजरायल ने की थी लेकिन उसे खत्म ईरान ही करेगा. ऐसा लगता है कि सीजफायर से पहले आखिरी वार करके ईरान दिखाना चाहता है कि वो झुका नहीं है और इजरायल पर हमला अगर रोक भी रहा है तो अपनी शर्त पर रोक रहा है. 

सीजफायर के पहले ईरान कर रहा इजरायल पर हमला

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार सीजफायर लागू होने से ठीक पहले ईरान की तरफ से मिसाइल हमलों की तीन लहरों को इजरायल ने झेला है. इजरायल की मैगन डेविड एडोम राष्ट्र आपातकालीन सेवा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि हालिया हमले से बज उठे सायरन के बाद तीन लोगों की हालत गंभीर है. ट्वीट में कहा गया है, “दक्षिणी इजरायल में घटनास्थल पर, एमडीए ईएमटी और पैरामेडिक्स अभी गंभीर हालत में 3 लोगों को उपचार प्रदान कर रहे हैं. इसमें 40 साल के आसपास का एक पुरुष, 30 साल के आसपास की एक महिला, और 20 साल के आसपास का एक पुरुष. साथ ही 1 की हालत सामान्य है जबकि 5 अन्य को मामूली चोट आई है.” इजरायल युद्ध क्षेत्र में मौजूद एनडीटीवी के रिपोर्टर अंकित त्यागी ने भी इसकी पुष्टि की है.

इससे पहले इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने जानकारी दी कि ईरान से मिसाइलें छोड़े जाने के बाद इजरायल में सायरन बज रहे हैं. एक बयान में कहा गया है: “थोड़ी देर पहले, IDF ने ईरान से इजरायल राज्य के क्षेत्र की ओर लॉन्च की गई मिसाइलों की पहचान की. खतरे को रोकने के लिए डिफेंस सिस्टम काम कर रहे हैं… अलर्ट मिलने पर, जनता को एक संरक्षित स्थान में प्रवेश करने और अगली सूचना तक वहीं रहने का निर्देश दिया जाता है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Translate »