ब्राह्मणों का हक मार रहे हैं यादव, कथावाचक कांड पर बोले यूपी के मंत्री ओमप्रकाश राजभर

इटावा के कथावाचक कांड पर उत्तर प्रदेश के पंचायती राज और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि यादव जाति के लोग ब्राह्मणों का हक खा रहे हैं, ऐसे में विवाद तो होगा ही.

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के पंचायती राज और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि यादव ब्राह्मण समाज का हक मार रहे हैं. एनडीटीवी से एक विशेष बातचीत में कहा कि यादव समाज का काम दूध दुहकर जीवनयापन करना है और ब्राह्मण समाज का काम कथा कहना है. ऐसे में एक जाति दूसरी जाति का काम छीनने का काम करेगी तो बवाल होगा ही.इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा.राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख भी हैं. 

वर्ण व्यवस्था में यादवों का क्या काम निर्धारित है

ओमप्रकाश राजभर को उत्तर प्रदेश में पिछड़ी जातियों का बड़ा नेता माना जाता है. इटावा के कथावाचक कांड पर राजभर ने कहा कि यादव जब पंडित जी का हक मारेंगे तो बवाल तो होगा ही. उन्होंने मारपीट का विरोध करते हुए कहा कि वर्ण व्यवस्था में यादव का काम दूध दुहकर जीवनयापन करना है और कथा वाचन का काम ब्राह्मणों को मिला है.ऐसे में अगर कोई जाति किसी दूसरी जाति का काम छीनने का काम करेगी तो बवाल होगा ही. 

राजभर ने कहा कि कथावाचक कांड के दो आधार हैं. उन्होंने कहा कि कानूनी तौर पर यह गलत है और इस पर कार्रवाई भी होगी. उन्होंने यह भी कहा कि ब्राह्मणों का अधिकार है कथावाचन करना, लेकिन यादव उनका काम छीन रहा है,ऐसे में बवाल तो होगा ही. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यादव अब ओबीसी नहीं रहे, वो क्षत्रिय को पीछे छोड़कर काफी आगे निकल चुके हैं.

यादवों को ओबीसी से बाहर निकालने की मांग

उन्होंने कहा कि यादवों को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की सूची से बाहर कर देना चाहिए.उन्होंने ओबीसी की सूची से जाट, कुर्मी और सुनार जाति को भी बाहर करने की मांग की.उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ने कहा कि पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण में बंटवारा होना चाहिए. 

राजभर ने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा. राजभर ने कहा कि यादव के साथ घटना होती है तो पूरी सपा उसके साथ खड़ी नजर आती है, लेकिन मुसलमान के नाम पर चुप्पी साध लेते हैं. उनका दावा है कि सपा बंद कमरे में मुसलमानों के साथ होने की बात कहकर किनारा कर लेती है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Translate »