10 हजार पुलिसकर्मी, NSG,ड्रोन्स, स्नाइपर्स…. AI देखेगी भीड़ मैनेजमेंट, ऐसी है पुरी रथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था

सभी इंटेलिजेंस रिपोर्ट्स को ध्यान में रखते हुए पहली बार रथ यात्रा (Puri Rath Yatra) में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड और उनके स्नाइपर्स, रैपिड एक्शन फोर्स, CRPF को तैनात किया जा रहा है.

नई दिल्ली:

ओडिशा के पुरी में 27 जून को होने वाली जगन्नाथ रथ यात्रा (Puri Rath YATRA Security) के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. ओडिशा के डीजीपी वाईबी खुरानिया ने बताया कि रथा यात्रा में पहली बार NSG तैनात की जाएगी. ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह फैसला लिया गया है. वहीं भीड़ मैनेजमेंट के लिए AI का इस्तेमाल किया जाएगा. इतिहास में पहली बार है जब रथ यात्रा में AI का इस्तेमाल किया जा रहा है. CCTV में भी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसके जरिए ये पता लग सकेगा कि कौन कहां जा रहा है या कितनी भीड़ है. उसी के हिसाब से रूट डायवर्जन किए जाएंगे.

रथ यात्रा के लिए बनाया गया चैटबॉट

इसके साथ ही चैटबॉट भी बनाया गया है. इस चैटबॉट के जरिये आने वाले लोगों को ये पता रहेगा कि कहां भीड़ कम है, इसके हिसाब से वे लोग एक जगह से दूसरी जगह जा सकते हैं. ये इसलिए जरूरी है क्यों कि कई बार भीड़ को भी ये नहीं पता होता है कि रास्ता किधर से कम समय में जल्दी पहुंचाएगा.

10 हजार पुलिसकर्मी, ड्रोन्स की होगी तैनाती

सभी इंटेलिजेंस रिपोर्ट्स को ध्यान में रखते हुए इस बार पहली बार नेशनल सिक्योरिटी गार्ड और उनके स्नाइपर्स, रैपिड एक्शन फोर्स, CRPF को रथ यात्रा में तैनात किया जा रहा है. वहीं ड्रोन्स का इस्तेमाल कई गुना ज्यादा किया जा रहा है. किसी भी तरह के ड्रोन को देखकर उसे मार गिराने की भी तैयारी है. इस साल पुलिसकर्मी भी हर साल से कई गुना ज्यादा तैनात किए गए हैं.

महिलाओं और बच्चों के लिए खास इंतजाम

इस साल रथ यात्रा में सुरक्षा-व्यवस्था के लिहाज से 10,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. रथ यात्रा में महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. थोड़ी-थोड़ी दूर पर इस तरह की व्यवस्था की गई है कि बच्चों और महिलाओं को हर तरह की मदद दी जा सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Translate »