Stock Market Today: शेयर बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्स 200 अंक उछला, सेंसेक्स25,600 के पार

Stock Market Updates 27 June 2025: बीते तीन दिनों की तेजी के बाद आज भी शेयर बाजार की ओपनिंग में मजबूती दिख रही है. इस तरह लगातार चौथे कारोबारी सत्रों से बाजार में जो तेजी बनी हुई है, उसके पीछे भू-राजनीतिक तनावों में थोड़ी राहत और पॉजिटिव ग्लोबल सेंटिमेंट्स को बड़ी वजह माना जा रहा है

नई दिल्ली:

आज यानी 27 जून, शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन  सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले. सुबह 9:15 बजे बीएसई सेंसेक्स 218 अंक (0.26%) की बढ़त के साथ 83,974.08 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 65 अंक (0.25%)ऊपर चढ़कर 25,614 पर ट्रेड कर रहा था.

लगातार चौथे कारोबारी सत्रों से बाजार में जो तेजी बनी हुई है, उसके पीछे भू-राजनीतिक तनावों में थोड़ी राहत और पॉजिटिव ग्लोबल सेंटिमेंट्स को बड़ी वजह माना जा रहा है

अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी, टोटल गैस और एसीसी 1% से ज्यादा ऊपर

आज के शुरुआती कारोबार में अदाणी ग्रुप की लगभग सभी कंपनियों के शेयरों में मजबूती देखी गई. सबसे ज्यादा तेजी अदाणी टोटल गैस और एसीसी के शेयरों में रही, जो 1 प्रतिशत से ज्यादा चढ़े. इसके अलावा अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पावर और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.

बाजार में बना हुआ है पॉजिटिव माहौल

बीते तीन दिनों की तेजी के बाद आज भी शेयर बाजार की ओपनिंग में मजबूती दिख रही है. भू-राजनीतिक तनावों में कमी और ग्लोबल मार्केट्स से मिल रहे पॉजिटिव संकेतों के चलते निवेशकों का सेंटिमेंट मजबूत बना हुआ है.

बीते तीन दिन में निवेशकों की संपत्ति 9.70 लाख करोड़ बढ़ी

इससे एक दिन पहले, यानी बृहस्पतिवार को भी शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 1000.36 अंक की जोरदार छलांग लगाकर 83,755.87 पर बंद हुआ था.इस रैली के चलते सिर्फ तीन दिन में निवेशकों की संपत्ति में करीब 9.70 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. इस दौरान बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 9.70 लाख करोड़ रुपये बढ़कर अब 4,57,52,700.57 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Translate »