स्थानीय ग्रामीणों, स्कूल स्टाफ और टीचर्स की मदद से बच्चों को मलबे से बाहर निकाला जा रहा है. मलबे में दबे बच्चों को निकालकर मनोहर थाना अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. बच्चों के परिजन भी अस्पताल में पहुंच रहे हैं. जिला प्रशासन और आपदा राहत दल को मौके के लिए रवाना किया गया है.
झालावाड़:
राजस्थान के झालावाड़ में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है. एक सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरने से 4 स्कूली बच्चों की मौत हो गई. जबकि मलबे में 40 से अधिक बच्चों के दबे होने की आशंका है. हादसे के समय स्कूल में 50 के करीब बच्चे मौजूद थे. ये स्कूल 8वीं कक्षा तक का है. ये घटना दांगी पुरा थाना क्षेत्र के पीपलोदी गांव की है. हादसे की जानकारी मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और बचान कार्य शुरू किया. प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंच गया है. जेसीबी के माध्यम से मालवा हटाकर बच्चों को निकाला जा रहा है. मलबे को हटाने के लिए 4 जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. कलेक्टर भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं.
8 बच्चों को निकाला गया
मलबे से अभी तक 8 बच्चों को निकालने की जानकारी है. घायल बच्चों को निकालकर मनोहर थाना अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.गंभीर घायल बच्चों को झालावाड़ के बड़े अस्पताल में रेफर किया जा रहा है.
कैसे हुआ हादसा
ग्रामीणों ने बताया स्कूल की इमारात काफी पुरानी थी और काफी समय से जर्जर अवस्था में था. जिसके कारण ये हादसा हुआ. इमारत पुरानी होने के बाद भी इसकी मरम्मत नहीं की गई. वहीं शुक्रवार सुबह स्कूल की छत अचानक से ढह गई. हादसे के समय स्कूल में बच्चे मौजूद थे.
थाना अधिकारी व स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
दांगीपुरा थाना अधिकारी सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं. मनोहर थाना अस्पताल में कई सारे बच्चों को इलाज किया जा रहा है. बच्चों के परिजन भी अस्पताल में पहुंच रहे हैं