Shefali Jariwala Passed Away: ‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला का 42 की उम्र में निधन, फैंस और इंडस्ट्री में शोक की लहर

फेमस म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से रातों-रात स्टार बनीं शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं हैं. शेफाली का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है.

नई दिल्ली:

फेमस म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से रातों-रात स्टार बनीं शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं हैं. शेफाली का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को अचानक उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना मुंबई के अंधेरी लोखंडवाला इलाके की है. यहां शेफाली अपने पति पराग त्यागी के साथ रहा करती थीं. बताया जा रहा है कि तकरीबन सुबह 11 बजे उनकी तबीयत खराब हुई, जिसके बाद पराग उन्हें नजदीक के बेलेव्यू अस्पताल लेकर गए. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर्स ने शेफाली को डेड ऑन अराइवल घोषित कर दिया.

वरिष्ठ फिल्म पत्रकार विकी लालवानी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में शेफाली के निधन की पुष्टि की है. पोस्ट में यह भी बताया कि इस बारे में अधिक जानकारी के लिए उन्होंने अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर विजय लुल्ला से कांटेक्ट किया, लेकिन उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. वहीं, अस्पताल के एक अन्य डॉक्टर, डॉ. सुशांत ने अभिनेत्री की मौत की पुष्टि की है. शेफाली के शव को अब कूपर अस्पताल भेज दिया गया है, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है

आपको बता दें कि शेफाली जरीवाला का जन्म गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था. वे साल 2002 में आए ‘कांटा लगा’ गाने के रीमिक्स वीडियो से घर-घर में मशहूर हो गई थीं. इस गाने की पॉपुलैरिटी के बाद उन्हें लोग ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से जानने लगे थे. हालांकि उस समय इस गाने को लेकर कुछ विवाद भी हुए थे, लेकिन शेफाली को और पहचान मिली. शेफाली ने बिग बॉस 13 में बतौर कंटेस्टेंट भाग लेकर भी खूब लोकप्रियता हासिल की थी. शेफाली के निधन की खबर सुनकर फैन्स और इंडस्ट्री में शोक की लहर है. सोशल मीडिया पर सेलेब्स और फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Translate »