क्या भारत पाकिस्तान से तेल खरीदेगा? अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़बोले बयान पर भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने जवाब दिया है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिनों भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. इसके बाद ट्रंप ने भारत और रूस को डेड इकोनॉमी तक बताया था. टैरिफ और डेड इकोनॉमी के साथ-साथ बड़बोले ट्रंप ने यहां तक कह दिया कि भारत को पाकिस्तान से तेल खरीदना पड़ेगा. ट्रंप के टैरिफ ऐलान और इन दोनों बयानों को लेकर भारत में सियासत तेज है. विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष के नेता भी ट्रंप के बयान की आलोचना कर रहे हैं. इस बीच शुक्रवार को भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पाकिस्तान से भारत के तेल खरीदने वाले ट्रंप के बयान पर दो शब्दों में जवाब दिया.
प्रेस कॉफ्रेंस में रणधीर जायसवाल ने इस सवाल के जवाब में कहा- नो कमेंट्स.
Leave a Reply