भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच का आगाज
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आज से आगाज होने जा रहा है। पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आज सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा।
साउथ अफ्रीका की टीम की निगाहें 25 साल के उस लंबे इंतजार को खत्म करने पर होगी। आखिरी बार अफ्रीकी टीम ने भारत में टेस्ट सीरीज 25 साल पहले जीती थी। अब टेम्बा बावुमा की टीम ईडन गार्डन्स में आज से शुरू हो रही सीरीज में उस लंबे इंतजार को खत्म करने के इरादे से उतरेगी।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस अपने अनुभवी स्क्वॉड और पाकिस्तान में अक्टूबर में खेले गए 1–1 ड्रॉ से मिले आत्मविश्वास के साथ भारत पहुंची है। दूसरी ओर, भारत के लिए यह सीरीज शुभमन गिल की कप्तानी में बदलाव के नए दौर का अगला अध्याय है। टीम में ऋषभ पंत की वापसी हुई है और ध्रुव जुरेल को एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में जगह मिली है।
नितीश कुमार रेड्डी हुए स्क्वॉड से रिलीज
भारत के युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे। बीसीसीआई ने उन्हें रिलीज कर दिया है ताकि वो इंडिया A टीम के साथ राजकोट में होने वाले पहले अनऑफिशियल ODI में खेल सकें। उन्होंने इस मैच में 2 ओवर डालकर एक विकेट भी लिया। अनऑफिशियल ODI सीरीज खत्म होने के बाद वो दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे।
पहली बार एक साथ खेल सकते हैं ऋषभ पंत और ध्रुव जुरैल
भारतीय टीम की ओर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल दोनों को प्लेइंग XI में एक साथ देखा जा सकता है। विकेटकीपर बैटर और उप-कप्तान पंत लंबे समय बाद रेड-बॉल क्रिकेट में विकेटकीपिंग करेंगे, जबकि जुरैल को एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर जगह मिलने की उम्मीद है।
जुरेल ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका A के खिलाफ लगातार दो शतक (132 और 127) जमाए थे। अपनी पिछली आठ फर्स्ट-क्लास पारियों में वह तीन शतक, एक अर्धशतक और दो 40+ स्कोर बना चुके हैं।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज आज यानी 14 नवंबर से शुरू हो गया है। इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया।
यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC 2025-27) में पोजिशन मजबूत करने का मौका इसी से मिलेगा।
साउथ अफ्रीका की टीम, जिसकी कमान टेम्बा बावुमा के हाथों में है, वह भारत में अपनी लंबे समय से चली आ रही जीत की कमी को खत्म करना चाहेगी। यहां उन्होंने अपने पिछले 7 में से 6 टेस्ट गंवाए हैं, इसलिए यह मुकाबला उनके लिए चुनौती और मौका दोनों है।
वहीं,, शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम मैदान में उतरेगी। अच्छी खबर यह है कि ऋषभ पंत फिट होकर लौट चुके हैं और ध्रुव जुरेल को एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में जगह मिली है।
दक्षिण अफ्रीका के लिए कागिसो रबाडा और मार्को जैनसन की तेज गेंदबाजी जोड़ी अहम होगी, जबकि केशव महाराज अपनी अनुभवी स्पिन से असर डाल सकते हैं। भारत की ओर से सभी की नजरें रवींद्र जडेजा पर होंगी, जो अपने 300 विकेट और 4000 रन का डबल पूरा करने से सिर्फ 10 रन दूर हैं।
