Stock Market Crash Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 25% टैरिफ लगाने के ऐलान से भारतीय शेयर बाजार में भूचाल आ गया है.
नई दिल्ली:
भारतीय शेयर बाजार आज लाल निशान में खुला. बाजार खुलते ही सेंसक्स-निफ्टी क्रैश हो गया. अमेरिका और भारत के बीच कई दौर की चर्चा के बावजूद, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को 25% टैरिफ की घोषणा की. जिसका असर बाजार पर साफ नजर आ रहा है.
ट्रंप के भारत पर 25% टैरिफ के ऐलान से शेयर बाजार में भूचाल
डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 25% टैरिफ लगाने के ऐलान से भारतीय शेयर बाजार में भूचाल आ गया है. बुधवार सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्स करीब 800 अंक टूटा और निफ्टी भी 200 अंकों की गिरावट के साथ लाल निशान में पहुंच गया. यह बाजार में गिरावट का 5वां दिन है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 786.36 अंक या 0.97% गिरावट के साथ 80,695.50 पर और निफ्टी 212.80 अंक या 0.86% गिरकर 24,642.25 पर पहुंच गया था.
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर सबसे ज्यादा असर
शेयर बाजार में गिरावट का सबसे ज्यादा असर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर देखने को मिला. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 2% तक की गिरावट आई.
बाजार खुलते ही निवेशकों के करीब 3 लाख करोड़ डूबे
बाजार खुलते ही सिर्फ 10 मिनट में निवेशकों के करीब ₹3 लाख करोड़ डूब गए. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप पिछले सेशन के ₹452 लाख करोड़ से गिरकर ₹449 लाख करोड़ पर आ गया.
क्या है गिरावट की वजह?
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि वह 1 अगस्त से भारत पर 25% टैरिफ लगाएंगे. इसके अलावा उन्होंने भारत के रूस से एनर्जी खरीद पर भी अलग से पेनल्टी लगाने की चेतावनी दी है.इस घोषणा के बाद भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता और गहरा गई है.
4 दिन में कितना डूबा बाजार? निवेशकों को भारी नुकसान
पिछले चार ट्रेडिंग सेशन्स में सेंसेक्स 2,100 से ज्यादा अंक गिर चुका है, यानी करीब 3% की गिरावट आई है. वहीं निफ्टी 2.5% लुढ़का है. इस गिरावट के दौरान बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप ₹13 लाख करोड़ घट गया. 23 जुलाई को BSE मार्केट कैप ₹460.35 लाख करोड़ था, जो 29 जुलाई को गिरकर ₹447 लाख करोड़ पर आ गया था.