श्रीलंका के कोलंबो एयरपोर्ट पर पहलगाम हमले को लेकर एक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में श्रीलंकाई एयरलाइंस से एक संदिग्ध की पुष्टि हुई है.
नई दिल्ली:
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां बेहद सतर्क हैं और लगातार तलाशी अभियान चला रही हैं. श्रीलंका के कोलंबो एयरपोर्ट पर पहलगाम हमले को लेकर एक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में श्रीलंकाई एयरलाइंस से एक संदिग्ध की पुष्टि हुई है. भारतीय अधिकारियों की सूचना पर यह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. श्रीलंकाई एयरलाइंस ने इसे लेकर एक बयान जारी किया है.
श्रीलंकाई एयरलाइंस के बयान के मुताबिक, विमान संख्या UL 122 चेन्नई से दोपहर 11:59 पर कोलंबो एयरपोर्ट पर पहुंची थी. इसके बाद विमान की गहन जांच की गई. इसके लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ संपर्क किया गया. बयान में कहा गया कि उन्हें चेन्नई एरिया कंट्रोल सेंटर ने भारत में वांछित एक संदिग्ध के बारे में अलर्ट किया गया था, जिसके विमान में सवार होने की आशंका थी.
बयान में कहा गया कि विमान की गहन जांच के बाद इसे आगे के संचालन के लिए मंजूरी दे दी गई. हालांकि अनिवार्य सुरक्षा प्रक्रिया के कारण सिंगापुर के लिए उड़ान UL 308 में देरी हुई है.
एयरलाइंस ने कहा कि हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. हम यह कोशिश करते हैं कि सुरक्षा के उच्चतम मानकों को लगातार बनाए रखा जाए.
Leave a Reply