PM Narendra Modi: भारतीय सेना ने बुधवार को पाकिस्तान और पीओके में ऑपरेशन सिंदूर चलाया. इसमें सेनाओं ने आतंकवाद के ठिकानों पर निशाना बनाया है. यह कार्रवाई सरकार के उसी लाइन पर हुई जिसमें पीएम मोदी ने कहा था कि पहलगाम के गुनहगारों को खोजकर सजा देंगे.
नई दिल्ली:
पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’चलाया. सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चल रहे आतंक की फैक्ट्रियों को जमीदोंज किया. जिन ठिकानों को निशाना बनाया गया उनमें जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालय भी शामिल हैं. इस कार्रवाई में पाकिस्तान को बड़े पैमाने पर जान-माल का नुकसान हुआ है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’यह बताने के लिए काफी है कि भारत जो कहता है, वह करता भी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में कहा था कि पहलगाम के हमलावर और साजिशकर्ता जहां भी होंगे उन्हें ढूंढकर सजा देंगे.उन्होंने यह घोषणा पहलगाम हमले के दो दिन बाद ही कर दी थी. उन्होंने कहा था कि सजा ऐसी होगी जिसकी कल्पना आतंक के आकाओं ने भी नहीं की होगी.’ऑपरेशन सिंदूर’ पीएम मोदी के उसी बयान की लाइन पर चलाया गया ऑपरेशन था. इसमें भारत ने अपने सभी लक्ष्यों को हासिल किया. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत और पीएम मोदी की छवि देश-विदेश में और मजबूत हुई है.
संयमित और शांत नरेंद्र मोदी
भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पहलगाम आतंकी हमले के दो हफ्ते बाद चलाया. इस दौरान सरकार ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कई और कदम भी उठाए. इन कदमों में सिंधु जल समझौते को स्थगित करना, शार्ट टर्म वीजा पर भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजना, अटारी सीमा से व्यापार रोकना और उच्चायोगों में कर्मचारियों की संख्या कम करने जैसे कदम शामिल हैं. पाकिस्तान के नेताओं के उलट पीएम मोदी ने पहलगाम हमले को लेकर केवल एक सार्वजनिक बयान दिया. बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’शुरू होने से पहले मंगलवार को उन्होंने एक कार्यक्रम में पाकिस्तान की धोखाधड़ी का जिक्र किया था. बुधवार को वो अंतरिक्ष अन्वेषण की संभावनाओं पर चर्चा करते हुए नजर आए. लगा कि यह बातचीत प्री रिकॉर्डेड है. उन्होंने पाकिस्तान पर हमले का आदेश देकर यह बातचीत रिकॉर्ड की थी. लेकिन पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी ने कई उच्चस्तरीय बैठकें कीं. इसकी खबरें मीडिया में छाई रहीं.
Leave a Reply