पीएम से लेकर रक्षा मंत्री और डोभाल तक… आज हाई लेवल बैठकों का दौर, तीनों सेनाध्यक्ष साउथ ब्लॉक पहुंचे

India Pakistan Attack: पाकिस्‍तान के हमले बाद भारत की जवाबी कार्रवाई से हालात काफी तनावपूर्ण हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल आज पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते हैं. वे ताजा हालात की जानकारी पीएम को देंगे.

भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. पाकिस्‍तान के हमले पर जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने उसके कई शहरों पर बीती रात ताबड़तोड़ मिसाइलें दागीं. इससे पाकिस्‍तान में भारी नुकसान हुआ है. आज सुबह भी बॉर्डर पर काफी हलचल है. इधर, हाई लेवल बैठकों का दौर चल रहा है. तीनों सेनाध्यक्ष साउथ ब्लॉक पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीनों सेना प्रमुखों से मिलने जा रहे हैं. इस बीच बीएसएफ ने सांबा में घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश नाकाम की. बीएसएफ के मुताबिक, पाकिस्तान की फायरिंग के बीच कुछ घुसपैठिए भारत की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे. इनकी संख्या 10 से 12 बताई जा रही है. बीएसएफ के सतर्क जवानों ने सभी को ढेर कर दिया. दिल्‍ली से कश्‍मीर तक के 10 बड़े अपडेट.    

  • पीएम मोदी से मिलेंगे NSA: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल आज पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते हैं. वे ताजा हालात की जानकारी पीएम को देंगे.   
  • राजनाथ सिंह की सेना प्रमुखों से बैठक: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज तीनों सेनाध्यक्षों से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही सीडीएस के साथ भी उनकी बैठक होगी. बैठक में आगे के एक्शन पर मंथन किया जाएगा. 
  • विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस: रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की आज एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. इसमें रात में चले भारत के ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी जा सकती है.  
  • CM फडणवीस  की अहम बैठक: महाराष्ट्र भी अलर्ट पर है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज एक अहम बैठक करेंगे. इस बीच तटीय इलाकों में  नौसेना ने मछुआरों के साथ बातचीत की है. मछली पकड़ने वाली बोट का सर्वे भी किया जाएगा.
  • उमर अब्‍दुल्‍ला का जम्‍मू दौरा: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आज हालात का जायजा लेने के लिए जम्‍मू आ रहे हैं. उनका कहना है कि जम्मू शहर और अन्य हिस्सों पर पाकिस्तान के हमले की नाकाम कोशिशों के बाद हालात का जायजा लेने जम्मू जा रहा हूं.
  • उरी में फिर पाक की गोलाबारी:  पाकिस्तान के हमले की नाकाम कोशिश के बाद शुक्रवार सुबह एक बार फिर पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी शुरू कर दिया है. इसके किसी के हताहत होने की अभी तक आधिकारिक सूचना नहीं आई है.
  • राजस्‍थान CM की बैठक: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक हाई लेवल बैठक की. बॉर्डर पर तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए उन्होंने पूरे राज्य में, खासकर सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करने और उन्हें मुख्यालय में उपस्थित होने के निर्देश भी दिए.
  • भारत ने सलाल बांध के 3 गेट खोले:  जम्मू-कश्मीर के चिनाब नदी पर बने रियासी के सलाल बांध के 3 गेट खुले नजर आ रहे हैं. इससे पाकिस्‍तान में काफी नुकसान हो सकता है. 
  • अमृतसर एयरपोर्ट पर भारी सुरक्षा: पंजाब में ACP एयरपोर्ट, अमृतसर, यादविंदर सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट पर पर्याप्त सुरक्षा है. केवल एयरपोर्ट कर्मियों को ही अंदर जाने की अनुमति है. पुलिस लगातार गश्त कर रही है. ग्रामीणों को प्रोटोकॉल के बारे में जागरूक किया गया है.
  • कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में लोगों को सुरक्षित एरिया में ले जाने की बड़ी कार्रवाई चल रही है. सशस्त्र बल और स्थानीय प्रशासन इस एक्सरसाइज में पाकिस्तान की गोलीबारी के बाद जुटा है. रात के घटनाक्रम के बाद आज इस काम में और ज्यादा तेजी आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Translate »