Preity Zinta’s Celebration After Shreyas Iyer Leads PBKS To IPL 2025 Final: यस अय्यर के 41 गेंद पर आठ छक्के और पांच चौके की मदद से बनाए 87 रन की पारी के दम पर पंजाब ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 207 रन बनाकर शान से फाइनल में प्रवेश किया.
Punjab Kings vs Mumbai Indians, Qualifier 2 : पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खेले गए दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कप्तान श्रेयस अय्यर की विस्फोटक नाबाद 87 रन की पारी के दम पर मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली. पंजाब किंग्स को जीत के लिए 204 रन की जरूरत थी. श्रेयस अय्यर के 41 गेंद पर आठ छक्के और पांच चौके की मदद से बनाए 87 रन की पारी के दम पर पंजाब ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 207 रन बनाकर शान से फाइनल में प्रवेश किया. श्रेयस अय्यर ने 19वें ओवर में बाएं हाथ के युवा गेंदबाज अश्विनी कुमार को चार छक्के लगाते हुए टीम को जीत दिलाई. अय्यर ने नेहल वढेरा (48) के साथ चौथे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की, जो बेहद अहम रही.
प्रीति जिंटा की खुशी सातवें आसमान पर , अय्यर को लगाया गले से
जैसे ही पंजाब किंग्स ने जीत हासिल की वैसे ही टीम की मालकिन प्रीति जिंटा काफी खुश दिखी और इसका जश्न भरपूर अंदाज में बनाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, दूसरी ओर प्रीति जिंटा के साथ मैच देख रही आरजे महवश भी पंजाब की जीत का जश्न मनाती नजर आई. दोनों के रिक्शन ने महफिल लूट ली. जीत के बाद प्रीति भागकर श्रेयस अय्यर के पास गई और उन्हें गले से लगा लिया. (Preity Zinta and RJ Mahvash’s EPIC reaction vira)
सपना टूटा है, हार से निराश नजर आई नीता अंबानी और बेटे आकाश अंबानी
दूसरी ओर हार से मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या काफी निराश नजर आए. पंड्या मैदान पर बैठकर अपनी निराशा जाहिर की तो वहीं दूसरी ओर टीम की मालकिन नीता अंबानी और बेटे आकाश अंबानी भी हार से टूट के बिखर गए . दोनों काफी निराश और हताश नजर आए. इसके अलावा रोहित भी हताशा में मैदान की ओर देख रहे थे. हार के बाद हिटमैन का चेहरा उतरा हुआ नजर आ करहा था.
अश्विनी कुमार के आंखों से निकले आंसू
दूसरी ओर युवा तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार हार से रोते हुए नजर आए जिसके बाद जसप्रीत बुमराह ने उन्हें ढांढस बंधाया. मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी काफी मायूस नजर आए थे.
पंजाब की शानदार जीत, फाइनल में आऱसीबी के साथ मुकाबला
मैच में पंजाब के ओपनर प्रियांश आर्य ने 10 गेंद पर 20 और जोश इंग्लिस ने 21 गेंद पर 38 रन की पारी खेली। प्रभसिमरन सिंह 6 और शशांक सिंह 2 रन बनाकर आउट हुए। स्टॉयनिस 2 रन पर नाबाद रहे। मुंबई की तरफ से अश्विनी कुमार ने 2, ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह के चार ओवर में 40 रन बने और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. आईपीएल के इतिहास में यह पहला मौका है जब मुंबई इंडियंस 200 या उससे अधिक रन बनाकर हारी है.
श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के पहले कप्तान बन गए हैं जिनकी कप्तानी में तीन टीमें फाइनल में पहुंची हैं। पंजाब किंग्स से पहले श्रेयस अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स को 2020 में अपनी कप्तानी में फाइनल में पहुंचाया था। वहीं, 2024 में उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स चैंपियन बनी थी.
Leave a Reply