इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ बड़े पैमाने पर सैन्य हमलों की अनुमति छह महीने पहले नवंबर 2024 में दे दी गई थी और शुरू में इन्हें अप्रैल 2025 के लिए निर्धारित किया गया था. इन हमलों को ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ नाम दिया गया है.
ईरान में परमाणु स्थलों को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हमलों के बाद तनाव बढ़ गया है. जानकारी के अनुसार इस हमले में ईरान के 78 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 320 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं ईरान के जवाबी हमले पर इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कहा कि उनकी और से हमला जारी रहेगा और ईरानी परमाणु स्थल को निशाना बनाया जाएगा. बता दें इजराइल ने इस्फहान में ईरानी परमाणु स्थल पर हमला किया है. इस हमले का जवाब ईरान ने भी दिया और ईरान की और दागी गई मिसालइलों में दो इजरायली लोगों को मौत हो गई.
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ बड़े पैमाने पर सैन्य हमलों की अनुमति छह महीने पहले नवंबर 2024 में दे दी गई थी और शुरू में इन्हें अप्रैल 2025 के लिए निर्धारित किया गया था. इन हमलों को ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ नाम दिया गया है. वहीं ईरान से कुछ वीडियो भी सामने आ रहे हैं, जिसमें ईरान का एयर डिफेंस सिस्टम इजराइल के हमलों को रोकता दिखा है.
वहीं ईरान के मिसाइल हमले के बाद पूरे इजरायल में हवाई हमले के सायरन बजने लगे हैं. पूरे यरुशलम में विस्फोटों की गड़गड़ाहट सुनी जा सकती है और इजरायल के टीवी स्टेशनों ने मिसाइल हमले के बाद तेल अवीव में धुएं के गुबार उठते दिखाए हैं. हताहतों को लेकर तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है.
हमलों को देखते हुए इजरायल में अलर्ट जारी
ईरान की और से किए जा रहे जवाबी हमलों को देखते हुए इजरायल में अलर्ट जारी किया है और कई शहरों में वॉर सायरन बज रहे हैं.
ईरान पर इजरायल के हमलों की मिडिल ईस्ट ने निंदा की
ईरान पर इजरायल के हमलों के बाद मिडिल ईस्ट के अन्य देश सहम गए हैं. पिछले दो दिन में इजरायल ने ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर बड़े हमले किए. इनमें ईरान के कई सैन्य अधिकारी और परमाणु वैज्ञानिक मारे गए। फिलहाल इजरायल के हमलों की मिडिल ईस्ट के अन्य देश कड़ी निंदा कर रहे हैं.
ट्यूनीशिया के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में हमले को “ईरान की संप्रभुता और सुरक्षा का खुला उल्लंघन” बताया और चेतावनी दी कि इस तरह की कार्रवाइयां न सिर्फ क्षेत्रीय बल्कि वैश्विक शांति और स्थिरता को भी खतरे में डाल सकती हैं.
ईरान ने इजरायल पर दागी मिसाइलें, हमले में एक मौत
इजरायली सेना और राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा, मैगन डेविड एडोम (एमडीए) के अनुसार, ईरान से मध्य और उत्तरी इजरायल की ओर दो बड़े हमलों में लगभग 100 मिसाइलें दागी गईं, जिससे काफी क्षति हुई और 41 लोग घायल हो गए. इजरायली मीडिया के मुताबिक ईरान की ओर से छोड़ी गई मिसाइल से एक महिला की मौत हो गई है. द टाइम्स ऑफ इजरायल ने मैगन डेविड एडोम के हवाले से बताया है कि मध्य इजरायल में ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल के हमले से कई लोग घायल हुए हैं, कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा है.
जहन्नुम के दरवाजे खोल देंगे… ईरान की ललकार, जानिए रातभर इजरायल पर किए कौन-कौन से वार
मिडिल ईस्ट में हालात बेहद तनावपूर्ण हो चुके हैं. ईरान और इजरायल के बीच युद्ध छिड़ गया है और दोनों ही देशों ने एक दूसरे को खत्म करने की कसम खा ली है. ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने शुक्रवार को कहा कि इजरायल को कड़ी सजा मिलेगी और इस हमले के साथ ईरान जहन्नुम के दरवाजे खोल देगा. शुक्रवार सुबह से ही इजरायल के ईरान पर हमले जारी हैं. उस समय इजरायल ने देश के अंदर कई परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था.
जो इजरायल के साथ, वो हमारा टारगेट’, ईरान की अमेरिका समेत अन्य देशों को चेतावनी
ईरान ने अमेरिका समेत अन्य देशों को चेतावनी दी है. ईरान का कहना है कि जो भी देश इजरायल के साथ खड़ा है, वो हमारे टारगेट पर है. हम इजरायल पर नरमी नहीं बरतेंगे. इजरायल को माकूल जवाब दिया जाएगा और जो भी देश इजरायल के समर्थन में खड़े हैं, वो भी हमारे टारगेट पर हैं. ईरान की ये चेतावनी सीधे तौर पर अमेरिका को है.
Leave a Reply