4th Test

IND vs ENG, 4th Test: सर रविंद्र जडेजा इतिहास रचने के करीब, ऐसा करते ही कहलाए जाएंगे महान ऑलराउंडर, बनाएंगे महारिकॉर्ड

IND vs ENG, 4th Test: लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी से फैन्स का दिल जीत लिया था. अब चौथे टेस्ट मैच में जडेजा इतिहास रचने के करीब हैं

Ravindra Jadeja upcoming record in Test: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में सीरीज का चौथा टेस्ट मैच (IND vs ENG, 4th Test) खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच में सर रविंद्र जडेजा (Sir Ravindra Jadejaके पास ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी से फैन्स का दिल जीत लिया था. अब चौथे टेस्ट मैच में जडेजा इतिहास रचने के करीब हैं. इसके लिए जडेजा को केवल 58 रन की दरकार है. 58 रन बनाते ही जडेजा विश्व क्रिकेट के महान ऑलराउंडर की श्रेणी में अपना नाम पूरी तरह से दर्ज करा लेंगे. 

4th Test: ऐसा करते ही रच देंगे इतिहास

दरअसल, जडेजा के पास इंग्लैंड में नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए 1000 या उससे ज्यादा टेस्ट रन पूरा करने का मौका होगा. ऐसा करते ही जडेजा विश्व क्रिकेट के दूसरे विदेशी खिलाड़ी बन जाएंहगे जिनके नाम इंग्लैंड में नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए 1000 या उससे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो. 

इस मामले में पहले नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज गैरी सोबर्स हैं, जडेजा के पास गैरी सोबर्स की बराबरी करने का मौका होगा. गैरी सोबर्स ने इंग्लैंड में नंबर 6  और उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट में 1097 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम 4 शतक औऱ 5 अर्धशतक शामिल है. सोबर्स का इंग्लैंड में बेस्ट स्कोर 174 रन रहा है. गैरी सोबर्स ने 11 टेस्ट की 16 पारियों में 84.38 की औसत से 1097 रन बनाने का कमाल किया है. 

वहीं, जडेजा ने अबतक इंग्लैंड में 14 टेस्ट में 27 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 942 रन लगभग 41 के औसत के साथ बनाने में सफलता हासिल की है. जडेजा ने इंग्लैंड में एक शतक और 7 अर्धशतक जमाए हैं. इग्लैंड में जडेजा का बेस्ट स्कोर 104 रन हैं. अब 58 रन बनाते ही जडेजा इतिहास रच देंगे. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Translate »